Saturday 31 July 2021

उधम सिंह पर कविता

 आज ऐसे वीर बहादुर की

जयंती है, 

जो जलियांवाला बाग नरसंहार

का दोषी था,

उसको घर में घुस कर मारा और 

अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण की।

ऐसे महान क्रांतिकारी का नाम है उधम सिंह,

जो अनाथालय में रहा परंतु 

देश के लिए प्रेम पलता रहा।

जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड का 

प्रत्यक्षदर्शी था।

पिस्टल के आकार की काटी  पुस्तक में रख ली बंदूक,

पहुंच गया वह लंदन में 

जहां डायर था पहले से मौजूद।

सीना छलनी कर दिया उसका 

जब डायर भाषण देने आया था,

उधम सिंह था नाम उसका वह भारत मां का जाया था।।



No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...