Saturday, 31 July 2021

मुंशी प्रेमचंद्र पर कविता

 प्रेमचंद्र का जन्मदिवस:-

(31 जुलाई 1880)

******************

हिन्दी कहानी के पितामह

उपन्यासों के सम्राट

नाम है जिनका धनपत राय

वह थे विश्व विख्यात

जिसने दिया सजल नैनों का सागर

अपने लेखों से भर दी गागर में सागर

जीवन पर्यंत दिया हिंदी को

नाम और सम्मान

कालजई रचना थी उनकी स्वर्णाक्षर 'गोदान

जय हो, जय हो, प्रेमचंद्र की

यूं ही उनका सम्मान रहे

प्रज्ञा' भी कुछ सीखे उनसे

जिससे हिंदी में योगदान रहे।।


No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...