Monday, 19 July 2021

बुरा वक्त था

 अब कब तक तुम उसे

यूँ ही याद करोगी

अपने बेचैन दिल को और

बर्बाद करोगी

जिंदगी जीने का नाम है 

उसे यूँ ना गंवाओ 

जो चला गया है उसे

अब तुम भूल जाओ

बुरा वक्त था, रब रूठा था,

तुम्हारा और उसका बस

साथ इतना ही था।।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...