Monday 19 July 2021

सीख लो मुस्कुराना

यादों का तो काम है 

चले आना

हमारा काम है उन

जलते दीपकों को बुझाना 

बुझा दो उन तमाम यादों के 

टिमटिमाते चिरागों को

जला लो दिल में नए खयालों को 

भूल जाओ और छुपा लो

उन जख्मों को,

जो दर्द दें, रुला दें, मिटा दें तुम्हें 

सीख लो तुम किसी की 

खातिर मुस्कुराना

दिल के जख्मों को हर एक से छुपाना।।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...