Tuesday, 29 June 2021

बस आवाज दे देना

हम तुम्हारे गम के आँसू पोंछ देगे

गर तुम टूट गए तो हम समेट लेगे।


बस वचन एक करना ना अब कभी रोना

तुम्हारे एक इशारे पर हम अपनी जान दे देगे।


शिकायत जो भी है तुमको गम चाहें जितने हों

बस आवाज दे देना हम पहचान ही लेंगे।


आकर दूर कर देगे तुम्हारी सारी तकलीफें 

तुम्हें दे देंगे सब खुशियाँ गम तुम्हारे बाँट हम लेंगे।।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...