Sunday 27 June 2021

सावन पर कविता


तेरे नैनों से प्रेम की 

बरसात हो गई 

लड़ झगड़ के देखो

मेरी रात हो गई 

प्यार में हार गए हम सौ दफ़ा 

क्या करें अब तो जमानत भी जप्त हो गई 

सावन में बौर आया लद गया हर वृक्ष 

मैं प्रेम रूपी कल्पवृक्ष का अवतार हो गई।।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...