Tuesday, 14 September 2021

हिंदी दिवस पर कविता

 हिंदी दिवस स्पेशल:-

------------------

हिंदी हमारी मां है

हिंदी हमारी पहचान 

करो इसका सम्मान सभी 

हिंदी है बहुत महान 

हिंदी है बहुत महान

देश की शान हमारी 

हिंदी है हमको 

अपनी जान से प्यारी 

दिल में एक अरमान लिए 

घूमा करती हूं

हिंदी है मेरी और मैं हिंदी मां की बेटी हूं।

राजभाषा है यह अपनी 

है बड़ी धरोहर,

कितने अच्छे छंद हैं इसमें 

हैं श्रेष्ठ कविवर। 

मैं भी हूं कवयित्री प्रज्ञा' नाम है मेरा, हिंदी है मेरी प्रिय भाषा भारत भूमि बसेरा।।


आप सभी को हिंदी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।


No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...