Monday, 19 July 2021

बूंदें

 टिप-टिप करती हुई बूंदे मन को बहुत भा रही हैं

 बूंदों की बौछार के साथ तेरा पैगाम ला रही हैं 

 बिजलियों की गड़गड़ाहट सता रही है हमको, 

 पर तेज हवा के झोंके तेरे आने के पैगाम ला रही हैं।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...