Friday, 18 June 2021

अहंकार ना आए कभी

 मेरे भावों में हो संवेदनाएं 

इरादा ना हो 

किसी को ठेस पहुंचाने का

मलिन हो जाए चाहे तन के कपड़े

इरादा ना हो दिल में मैल रखने का

विश्वास से भरा हो हर रिश्ता

कोई वचन ना बोलूं दिल दुखाने का

मैं स्वयंभू हूं, मैं ही ब्रह्मा हूं

अहंकार ना आए कभी, 

आसमान पर छा जाने का।।


No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...