Monday, 31 May 2021

 खामोशियों को अपनी 

बस एक राज रहने दो 

आज कुछ मोहब्बत की बातें हो जायें,

शिकायतों के पुलिंदे कल खोल लेना,

आज रहने दो।

अंधेरों की, उजालों की, 

बातें आज करते हैं,

बड़ा गमगीन है दिल, 

गम की बातें आज रहने दो।।


No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...