Wednesday, 28 July 2021

नमन तुम्हें है वीर सपूतों

 "कारगिल विजय दिवस"

*****************

नमन तुम्हें है वीर सपूतों

जीता तुमने सबका प्रेम है 

तेरे ही गौरव की गाथा

गाता पूरा देश है 

कारगिल के विजय दिवस को

हम कैसे भूल सकते हैं 

जिन वीरों ने विजय दिलाई

उनकी स्मृति को कैसे

विस्मृत कर सकते हैं !

लुटा दी जाती जान जहां है 

प्राण से बढ़ कर देश है 

ऐसा सुन्दर, सबल, सलोना

प्यारा भारत देश है।


No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...