Wednesday, 30 June 2021

रघुवंश सहाय वर्मा जी


हरदोई के गोपामऊ में जन्मे रघुवंश सहाय वर्मा जी को उनकी जन्मतिथि पर प्रज्ञा शुक्ला की तरफ से शब्दों का सुनहरा गुलदस्ता स प्रेम भेंट:-

---------------------------------------


30 जून को जन्मे रघुवंश सहाय जी

जन्मतिथि पर उनकी वंदन नमन करो।


वह दोनों हाथों से अपंग थे पर फिर भी लिखते थे

उनकी बहादुरी का भी तो मनन करो। 


हाथों से नहीं वह तो पैरों से लिखते थे

अपनी अपंगता को वह तो ताकत कहते थे।


हाथों में सिर्फ दो ही उंगलियां थी उनके

पैरों को ही हाथ बनाकर वह लिखते थे।


अपनी कृपणता के कलंक को भी मिटा दिया

हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी का भी मनन किया।


साहित्यकार थे वह उत्कृष्ट आलोचक थे

हिंदी विभाग के अध्यक्ष थे वह उद्योतक थे।


महादेवी वर्मा जी के बहुत करीबी थे

समाजवादी विचारधारा के वह तो पोषक थे।। 



No comments:

Post a Comment

लखीमपुर कविता

 जिसने कुचला गाड़ी से वह गोदी में बैठा है  सीतापुर की जेल में बंद  एक कांग्रेसी नेता है  ये वर्तमान सरकार मुझे अंग्रेजों की याद दिलाती है जो ...